भानीपुरा में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई:तीन तस्कर गिरफ्तार, 1.70 लाख का डोडा पोस्त जब्त
भानीपुरा में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई:तीन तस्कर गिरफ्तार, 1.70 लाख का डोडा पोस्त जब्त

सरदारशहर : सरदारशहर की भानीपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई की। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 10 किलो डोडा पोस्त छिलका जब्त किया। जब्त माल की कीमत 1.70 लाख रुपए आंकी गई है।
थानाधिकारी राय सिंह सुथार के नेतृत्व में पहली कार्रवाई मेगा हाईवे पर बुकनसर बड़ा फांटा में की गई। पुलिस ने पंजाब के बठिंडा जिले के बलविंदर सिंह को पकड़ा। उसके पास से 4.090 किलो डोडा पोस्त मिला।
दूसरी कार्रवाई में मेगा हाईवे की गोचर भूमि से गुरजंट सिंह और हरमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों बठिंडा के पक्का कला के रहने वाले हैं। इनके पास से 6.880 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं।