[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में लायंस क्लब की पहल:राहगीरों को मिल रही गर्मी से राहत, छाछ से लेकर शरबत तक की व्यवस्था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में लायंस क्लब की पहल:राहगीरों को मिल रही गर्मी से राहत, छाछ से लेकर शरबत तक की व्यवस्था

सुजानगढ़ में लायंस क्लब की पहल:राहगीरों को मिल रही गर्मी से राहत, छाछ से लेकर शरबत तक की व्यवस्था

सुजानगढ़ : भीषण गर्मी को देखते हुए लायंस क्लब सुजानगढ़ आमजन को राहत प्रदान करने के लिए 20 दिवसीय राहत कार्यक्रम चला रही है। क्लब अध्यक्ष लॉयन एमजेएफ कमल तापड़िया ने बताया कि क्लब के द्वारा शीतल पानी के अलावा कई तरह के पेय पदार्थ राहगीरों को पिलाए जा रहे हैं।

इसमें छाछ, गन्ना रस, गुलकंद, नींबू पानी, केरी जूस, आम रस, तरबूज सहित कई तरह के पेय पदार्थ शामिल है। तापड़िया ने बताया कि नौतपा के बाद तक लगातार यह कार्यक्रम चलता रहेगा। इसी कड़ी में लायंस क्लब ने गुरुवार को दो ऐसे लोगों को साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।

जिन्होंने कई सालों तक शहर की प्याऊ में लोगों को गर्मी में शीतल जल पिलाकर राहत पहुंचाने का कार्य किया। क्लब सचिव लॉयन प्रशांत पारीक, डायरेक्टर लॉयन देवकृष्ण मालपानी, कोषाध्यक्ष लॉयन अशोक जाजू, सीए अभिषेक पोद्दार, देवकृष्ण मालपानी, मुरली राठी, यूसुफ गौरी, गोपालराम जाट, दुर्गाराम डूकिया, मोहनराम प्रजापत, देवेंद्र बेदी और हरनारायण शारदा ने सहित कई कार्यकर्ता इस नेक काम में लगे हुए हैं।

Related Articles