पीसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पहुंचे फतेहपुर:पार्टी के विकास को लेकर की चर्चा, कार्यकर्ताओं ने साफा व दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत
पीसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पहुंचे फतेहपुर:पार्टी के विकास को लेकर की चर्चा, कार्यकर्ताओं ने साफा व दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत

फतेहपुर : फतेहपुर में गुरुवार शाम को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। चूरू जाते समय फतेहपुर के देवास स्टैंड स्थित जय श्री श्याम पेट्रोल पंप पर नेताओं का कार्यक्रम हुआ। पेट्रोल पंप के मालिक मुकेश धेतरवाल ने नेताओं का साफा, शॉल और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री नसीम अख्तर और फतेहपुर विधायक हाकम अली खान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामजीलाल शर्मा और दिनेश कसवां , रतनगढ़ विधानसभा प्रभारी नरेंद्र बाटड़, देवास के पूर्व सरपंच नाथूराम धारिवाल भी उपस्थित थे।
इस मौके पर दीपक धारिवाल, शिवकुमार नेहरा बलोदी, रामेसर ज्याणी, हीरालाल ज्याणी, शिशपाल ज्याणी और सतपाल ज्याणी फदनपुरा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरफूल धेतरवाल, हरलाल धेतरवाल, रामचंद्र धेतरवाल, विनोद धेतरवाल जालेऊ, अंकित चौधरी, विकास भार्गव, श्रवण सिंह ठिमोली और कुलदीप सिंह ठिमोली भी कार्यक्रम में शामिल हुए।