खेतड़ी के रंवा गांव में गोचर भूमि में तारबंदी करने से ग्रामीणों में आक्रोश , ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर की तारबंदी हटवाने की मांग
खेतड़ी के रंवा गांव में गोचर भूमि में तारबंदी करने से ग्रामीणों में आक्रोश , ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर की तारबंदी हटवाने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रंवा गांव में गोचर भूमि में तारबंदी कर देने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर गोचर भूमि में की गई तारबंदी हटवाने की मांग की है। तहसीलदार को ग्रामीणों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि रंवा गांव में पिछले काफी सालों से गोचर भूमि छोड़ी हुई है, जिसमें गाय व अन्य पशुओं के लिए विचरण किया जाता है। गांव के ही रामचंद्र, रामभरोस, विक्रम ने गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर तारबंदी कर दी। गोचर भूमि में तारबंदी होने से पशु खेतों में जा रहे हैं, जिससे किसानों को फसलों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गोचर भूमि में तारबंदी करने करने जब ग्रामीणों ने उनसे बात की तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गए तथा तारबंदी को नहीं खोलने की धमकी भी दी। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को अवगत भी करवाया गया, लेकिन गोचर भूमि में तारबंदी के विवाद का कोई समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि गोचर भूमि में तारबंदी हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा गांव में झगड़ा होने का अंदेशा बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द रास्ता विवाद सुलझाने की मांग की है। इस संबंध में तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। गोचर भूमि में तारबंदी के विवाद निपटा कर रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सुल्तान सिंह, छाजूराम, राजेंद्र, बीरबल, महीपाल, सतीश, ओमप्रकाश, नीरसिंह, महेश कुमार, मुंशीलाल, धर्मेंद्र, अमरसिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।