पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी जी को श्रृद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी जी को श्रृद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर देश में सूचना क्रांति के जनक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ की ओर से जिला कलेक्ट्रेट चूरू परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्व: राजीव गांधी जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राजीव गांधी जी के देश के प्रति अद्वितीय योगदान को याद किया गया एवं राजीव गांधी जी के पदचिन्हों पर चलकर देश के विकास उत्थान प्रगति एवं समृद्धि में योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया गया तथा इस अवसर पर 22 मई को चूरू जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली “संविधान बचाओ रैली” में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर उस संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने का भी आह्वान किया गया ।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुरेश कुमार कल्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र राजपुरोहित, चूरू जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, प्रदीप पुनियां, अनिश खान, सुरेश आर्य, सुनील मेघवाल झारिया, सोहनलाल मेघवाल, सुरेश ईसराण, संजीव मीणा, मोहनलाल सैनी, मंगल सिंह, सुनील जांगिड़, राकेश डूडी, बजरंग लाल, सुरेन्द्र, चन्द्रभान मेहरा, बलवीर बग्गा, हिमांशु स्वामी, बिलाल खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित थे ।