प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाग लेंगे झुंझुनूं जिले के 1 हजार पूर्व सैनिक
विशेष व्यवस्था के साथ रवाना होंगी AC बसें, भोजन-पानी की भी पुख्ता व्यवस्था
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : 22 मई को बीकानेर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में झुंझुनूं जिले से 1हजार पूर्व सैनिक भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो-दो एसी बसें रवाना की जाएंगी, जिनमें पूर्व सैनिकों को ले जाया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि पूर्व सैनिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी बसों में वातानुकूलन की व्यवस्था की गई है ताकि गर्मी के मौसम में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, सभी बसों में भोजन एवं शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।
पूर्व सैनिकों के बीकानेर तक सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए रूट चार्ट पहले ही तैयार कर लिया गया है। बसों के संचालन और निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है, जो पूरी यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेंगे।