[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान पेंशनर समाज शाखा सुजानगढ़ द्वारा आंखो का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ। 98 रोगियों के नेत्र की जांच ‌ फ्री की गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान पेंशनर समाज शाखा सुजानगढ़ द्वारा आंखो का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ। 98 रोगियों के नेत्र की जांच ‌ फ्री की गई

राजस्थान पेंशनर समाज शाखा सुजानगढ़ द्वारा आंखो का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ। 98 रोगियों के नेत्र की जांच ‌ फ्री की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू :  नेत्र जागरूकता शिविर मे डॉ महेंद्र चौहान की टीम द्वारा राजकीय पीसीबी स्कूल मे ‌ निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। मनसा ए एसजी आई हॉस्पिटल सीकर के डॉ अमित शर्मा एवं पवन कुमार सोनी, धर्मपाल चिकित्सा टीम के द्वारा 98 रोगियों की नेत्र की जांच की एवं परामर्श दिए गए।दवाई एवं जांच सभी निःशुल्क जांच की गई। जिनमें 30 रोगीयो काऑपरेशन करने की सलाह दी गई। जिनमें 10 रोगियों को ऑपरेशन करने हेतु अपने साथ हॉस्पीटल सीकर को.ले गए। पेंशनर समाज शाखा सुजानगढ़ के अध्यक्ष रेखा राम मेहरड़ा, सूरज राम डाबरिया मंत्री, विद्याधर पारीक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मन्ना लाल भींचर कोषाध्यक्ष, बजरंग लाल नाई, सोहनलाल गुर्जर ओंकारा राम, मूल चंद माली, अर्जुन राम मेघवाल, दीपा राम मास्टर कन्हैया लाल सोनी, नथु राम मेहरड़ा, हरि सिंह जानू, भंवर लाल वीर का भी योगदान रहा । पीसीबी स्कूल सुजानगढ़ के रणवीर सिंह महरिया प्रिंसिपल एवं रामेश्वर लाल खीचड़, सुख चेन सिंह, विपीन प्रजापत, अब्दुल सतार अध्यापक, इत्यादि ने कैंप में काफी समय एवं सहयोग दिया। समस्त पेंशनर समाज के पधारे महानुभावो मनसा हॉस्पिटल से पधारे समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ का‌ आभार व्यक्त किया।

Related Articles