[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के सरकारी अस्पताल में हो सकेगी कानों की जांच:श्रवण बाधितों के लिए ‘बेरा’ मशीन शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के सरकारी अस्पताल में हो सकेगी कानों की जांच:श्रवण बाधितों के लिए ‘बेरा’ मशीन शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत

झुंझुनूं के सरकारी अस्पताल में हो सकेगी कानों की जांच:श्रवण बाधितों के लिए 'बेरा' मशीन शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत

झुंझुनूं : राजकीय बीडीके अस्पताल में श्रवण बाधिता की जांच के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण ‘बेरा’ (BERA – Brainstem Evoked Response Audiometry) मशीन अब पूरी तरह से क्रियाशील हो गई है। यह सुविधा जिले में केवल इसी अस्पताल में उपलब्ध है, जिससे श्रवण बाधित रोगियों और प्रमाण पत्र चाहने वाले आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि ‘बेरा’ मशीन के उपकरणों में खराबी के कारण यह पिछले कई महीनों से बंद पड़ी थी। उपकरणों की मरम्मत और सुधार कार्य पूरा होने के बाद, मशीन को फिर से चालू कर दिया गया है। डॉ. भाम्बू ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 1 से 2 व्यक्तियों की जांच की जा रही है और लंबित प्रतीक्षा सूची को भी जल्द ही निपटाया जाएगा।

श्रवण बाधितों को सर्टिफिकेट बनवाने में मिलेगी सहूलियत

श्रवण बाधिता से ग्रस्त व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अक्सर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ‘बेरा’ जांच इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि यह श्रवण क्षमता का सटीक आकलन प्रदान करती है। आमजन का मानना है कि ‘बेरा’ जांच से सुनने की क्षमता का एकदम सही पता चल जाता है और सही श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) लगाने में भी मदद मिलती है।

Related Articles