बिजली की कम वोल्टेज से परेशान रींगस के लोग:पार्षद के नेतृत्व में सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान का आश्वासन
बिजली की कम वोल्टेज से परेशान रींगस के लोग:पार्षद के नेतृत्व में सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान का आश्वासन

रींगस : रींगस में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान है। मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 के पार्षद सीताराम कुलदीप के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पार्षद कुलदीप ने बताया कि उनके वार्ड में पिछले चार सालों से कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। वर्तमान में यह समस्या कई अन्य वार्डों में भी फैल गई है। गर्मी के मौसम में कूलर, पंखे और पानी की मोटर जैसे उपकरण सही से काम नहीं कर पा रहे हैं।
सहायक अभियंता अश्वनी मीणा ने लोगों की मांग को जायज बताते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। हालांकि, वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में संजय चौहान, मूलचंद कुलदीप, श्रवण कुमार, द्वारका प्रसाद, गोविंद, गिरधारी लाल और वीरेंद्र चौहान सहित क्षेत्र के कई प्रमुख लोग शामिल थे।