[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारतीय किसान संघ की बैठक में जैविक खेती पर जोर:रींगस तहसील में जून के पहले सप्ताह से शुरू होगा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

भारतीय किसान संघ की बैठक में जैविक खेती पर जोर:रींगस तहसील में जून के पहले सप्ताह से शुरू होगा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम

भारतीय किसान संघ की बैठक में जैविक खेती पर जोर:रींगस तहसील में जून के पहले सप्ताह से शुरू होगा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम

रींगस : रींगस के लाखनी गांव में मंगलवार को भारतीय किसान संघ की तहसील कमेटी की विशेष बैठक हुई। तहसील अध्यक्ष गोपीराम निठारवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. ब्रजमोहन सिंह सौंथलिया ने कहा कि रींगस तहसील का प्रशिक्षण कार्यक्रम जून के पहले सप्ताह से शुरू होगा। उन्होंने 10 ग्राम समितियों के गठन के निर्देश दिए। इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा।

डॉ. सौंथलिया ने जैविक खेती के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि इससे कम पानी में अधिक उपज ली जा सकती है। जैविक खेती किसान का स्वास्थ्य और जमीन की उर्वरता दोनों बढ़ाती है। इससे उपज का सेवन करने वाले लोग भी स्वस्थ रहते हैं। संभाग संगठन मंत्री नीरज सिंह ने संघ के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने की प्रेरणा दी।

तहसील प्रभारी मुकेश निठारवाल और अन्य पदाधिकारियों ने किसान हितों पर चर्चा की। प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए टीमें बनाई गईं। ये टीमें तहसील क्षेत्र के किसानों से संपर्क करेंगी। बैठक में जगन्नाथ निठारवाल, बिड़दी चंद खरेशिया, हनुमान मोगा, जगन सिंह बाजिया सहित कई पदाधिकारी और क्षेत्र के किसान मौजूद थे।

Related Articles