[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:नई बसों की खरीद और समय पर वेतन की मांग; कहा-सरकार की उदासीनता से बढ़ा गुस्सा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:नई बसों की खरीद और समय पर वेतन की मांग; कहा-सरकार की उदासीनता से बढ़ा गुस्सा

सीकर रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:नई बसों की खरीद और समय पर वेतन की मांग; कहा-सरकार की उदासीनता से बढ़ा गुस्सा

सीकर : राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संयुक्त यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को सीकर रोडवेज बस डिपो में कर्मचारियों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में एकत्र कर्मचारियों ने डिपो पर धरना देते हुए केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने नई बसों की खरीद, रिक्त पदों पर भर्ती, समय पर वेतन भुगतान और लोकल रूट पर बसों की दूरी 400 किलोमीटर से घटाकर 300 किलोमीटर करने की मांग की।

रोडवेज स्टेट वर्कर यूनियन (सीटू) के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव सिंह ठाकरिया ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच के आह्वान पर पूरे देश में आज हड़ताल प्रस्तावित थी। लेकिन देश के मौजूदा हालात को देखते हुए इसे स्थगित कर 9 जुलाई को करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगें लंबे समय से अनसुनी हैं और नई बसों की कमी, रिक्त पदों पर भर्ती न होना तथा वेतन में देरी जैसी समस्याएं कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं।

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार को जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान देना होगा, अन्यथा 9 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल से रोडवेज सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं।

Related Articles