पाटन में स्काउट-गाइड का कौशल विकास शिविर शुरू:कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीशियन समेत कई विषयों का प्रशिक्षण मिलेगा
पाटन में स्काउट-गाइड का कौशल विकास शिविर शुरू:कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीशियन समेत कई विषयों का प्रशिक्षण मिलेगा

पाटन : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में मंगलवार को कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायत समिति पाटन के प्रधान सुवालाल सैनी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश टेलर ने किया।
शिविर में विद्यार्थियों को कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी, नृत्य, स्पोकन इंग्लिश, वाद्य यंत्र, योग, पीओपी और स्काउटिंग-गाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टेलर ने बताया कि वाद्य यंत्र मानसिक तनाव दूर करने में मदद करता है। योग-प्राणायाम से शरीर स्वस्थ रहता है।
ग्राम पंचायत पाटन के सरपंच और स्थानीय संघ के उप प्रधान मनोज चौधरी ने कहा कि आज के समय में बच्चों को ‘क से कबूतर’ की जगह ‘क से कंप्यूटर’ सीखने की जरूरत है। शिविर संचालिका निर्मला देवी ने शिविर की विस्तृत जानकारी दी। मनोज अग्रवाल, सहायक सचिव हजार लाल देहरान, मनीष सैनी, मुरारी लाल योगी, मनीष योगी, अनुष्का नायक और स्थानीय विद्यालय के सुमेर सिंह खुडानिया व बाबूलाल सैनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।