[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओजटू गांव में ट्यूबवेल का लोकार्पण, पेयजल संकट से मिलेगी राहत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओजटू गांव में ट्यूबवेल का लोकार्पण, पेयजल संकट से मिलेगी राहत

भाजपा जिला महामंत्री दहिया ने किया उद्घाटन, ग्रामीणों ने जताया आभार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : समीपवर्ती ग्राम ओजटू में सोमवार को नवस्थापित ट्यूबवेल का विधिवत लोकार्पण भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दहिया के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, किसान तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए दहिया ने कहा कि यह ट्यूबवेल लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान करेगा। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न ग्रामीण विकास व किसान कल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्प है। उल्लेखनीय है कि ओजटू गांव में पेयजल संकट एक गंभीर समस्या रही है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला महामंत्री से संपर्क किया था। दहिया के प्रयासों से नया ट्यूबवेल स्वीकृत हुआ और अब ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

इस मौके पर पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पूर्व सरपंच शिशराम डांगी, पार्षद मदन डारा सहित नरोत्तम, सुनिल, जयसिंह, थानाराम, अर्जुन, विनोद सैनी, विजय धतरवाल, हजारी मास्टर, पीएल कटारिया, उम्मेद गुवारिया, महेंद्र सिंह, बंसीधर मास्टर, सुभाष, गोरखाराम, नेमीचंद सहित अनेक गणमान्य नागरिक, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। ग्रामीणों ने दहिया का आभार जताते हुए कहा कि यह ट्यूबवेल गांव में जल संकट को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Related Articles