सरदारशहर में एक साल से फरार दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार:राजास और सरदारशहर से पकड़ा, भालेरी पुलिस की कार्रवाई
सरदारशहर में एक साल से फरार दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार:राजास और सरदारशहर से पकड़ा, भालेरी पुलिस की कार्रवाई

सरदारशहर : बीकानेर रेंज के एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत भालेरी पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई। थानाधिकारी फरमान खान के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में भंवरलाल सउनि, विक्रम सिंह हैड कानि, भवानी सिंह कानि और रूपाराम कानि शामिल थे।
पुलिस ने राजास निवासी कुम्भाराम (36) पुत्र अमराराम जाट को गिरफ्तार किया। साथ ही दूसरा आरोपी दीपाराम पुत्र मोमनराम सांसी को भी हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में हैड कानि विक्रमसिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में खलबली मच गई है।