नेता प्रतिपक्ष जूली ने सरकार पर साधा निशाना:अलवर में सरस डेयरी मामले पर बोले- बड़े नेता डायरेक्टरों के इस्तीफा दिलाने पर उतर आए
नेता प्रतिपक्ष जूली ने सरकार पर साधा निशाना:अलवर में सरस डेयरी मामले पर बोले- बड़े नेता डायरेक्टरों के इस्तीफा दिलाने पर उतर आए

अलवर : अलवर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे से पूर्व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। जूली ने कहा कि पहले एमपी-एमएलए के इस्तीफे दिलाते थे, अब सरस डेयरी के डायरेक्टर के इस्तीफे दिलाने की औछी राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि अलवर सरस डेयरी के डायरेक्टर से इस्तीफा दिलाकर बोर्ड भंग किया गया और उसके बाद डेयरी चेयरमैन को हटाया गया, जबकि चेयरमैन पर कोई दाग नहीं था और उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम किया।
नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आसपास भूमाफिया व शराब माफिया के लोगों का जमावड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि मालाखेड़ा में शराब ठेकेदार केंद्रीय मंत्री व राज्य मंत्री के बड़े फोटो लगाकर स्वागत कर रहे हैं। जूली ने सवाल उठाया कि केंद्रीय मंत्री बताएं कि वे केंद्र से कितना बजट लेकर आए हैं।
पूर्व डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर के पक्ष में बोलते हुए जूली ने कहा कि उन्होंने डेयरी में फर्जी चिप और मिलावट को पकड़ने का काम किया था। सरकार ने उनके खिलाफ जांच कराई, लेकिन कोई दोष साबित नहीं हुआ। जब उन्हें नहीं हटा पाए तो डेयरी के डायरेक्टर को धमकाकर इस्तीफे दिलाए गए।
जूली ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पैरा मिलिट्री फोर्सेज, बड़े ओवरब्रिज, मेडिकल कॉलेज और ऑडिटोरियम जैसे विकास कार्य कराए। उन्होंने कहा कि मोती डूंगरी, नगर वन व कटी घाटी का विकास भी कांग्रेस सरकार ने कराया था, लेकिन अब पुराने कांग्रेस के कामों को रोक दिया गया है।
अलवर में विकास कार्य ठप, कानून व्यवस्था चौपट
- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में विकास कार्यों की धीमी गति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कोटकासिम एयरपोर्ट का काम रुका हुआ है और सेना भर्तियां भी कम कर दी गई हैं। जूली ने आरोप लगाया कि बड़े नेताओं को भूमाफिया व खनन माफिया ने घेर लिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसपी के मकान के पीछे गोतस्करी हो रही है और बानसूर में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। फिर भी सरकार कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताने का प्रयास कर रही है।
- प्रशासनिक लापरवाही पर कटाक्ष करते हुए जूली ने बताया कि वन मंत्री को कुशालगढ़ नाके पर कर्मचारी सोते मिले। उन्होंने कहा कि जब अलवर में यह हाल है तो जोधपुर व बीकानेर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। डेढ़ साल में विभाग के कर्मचारियों को नहीं जगा पाए और अभी 42 जिलों तक पहुंचने में बड़ा समय लगेगा। साथ ही उन्होंने अलवर को संभाग बनाने की मांग की, क्योंकि यहां कोर्ट खुल चुके हैं और तीन नए जिले भी बन चुके हैं।
- जल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए जूली ने कहा कि सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना स्थाई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा अलवर जिला प्यासा है और इसका एकमात्र समाधान ईआरसीपी है। उन्होंने कठूमर प्रधान, भिंडूसी सरपंच व कोटकासिम प्रधान को हटाए जाने का विरोध किया और कहा कि कांग्रेस के लोग मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते हैं।