गुड़ा ढहर के जागीरदाला में बालाजी महाराज और शनिदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ 5 जून से
5 जून को कलश यात्रा के साथ होगा तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : क्षेत्र के गुड़ा ढहर के जागीरदाला में अवस्थित राधा गोविंद मंदिर एवं गोशाला सेवा समिति के तत्वावधान में 5 जून से बालाजी महाराज और शनिदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम एवं गोशाला का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक उमेश शर्मा ने बताया कि 5 जून से जगीरदाला में तीन दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 जून को सुबह 7 बजे कलश महिलाओं द्वारा यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर में सवा 12 बजे अविवाहित देव अर्चन, दोपहर 2 बजे मूर्ति वास कार्यक्रम होगा। 6 जून को प्रात: सवा 8 बजे अविवाहित देव अर्चन, सवा 10 बजे मूर्ति वास और रात्रि 10 बजे हवन होगा। 7 जून को प्रात: 7:30 बजे महास्नान, सवा 8 बजे मूर्ति नगर भ्रमण तथा दोपहर सवा 12 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 7 जून को शाम 7 बजे से रात्रि जागरण में गोभक्त संत प्रकाश दास महाराज और सिंगर राजू अलबेला भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।