जमीनी विवाद में दो पक्षों में झड़प:20 लोग गिरफ्तार; एक ट्रैक्टर जब्त किया
जमीनी विवाद में दो पक्षों में झड़प:20 लोग गिरफ्तार; एक ट्रैक्टर जब्त किया

नीमकाथाना : थोई थाना क्षेत्र के नालोट गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नालोट में दो पक्षों के बीच विवादित जमीन पर झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक पक्ष ने बताया कि सरदारमल और उसके परिवार के लोग विवादित जमीन पर जबरदस्ती जुताई कर रहे थे। मना करने पर सरदारमल गुर्जर, मंगलचंद गुर्जर और उनके परिवार के सदस्यों ने गाली-गलौज और मारपीट की।
पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर जब्त किया। दोनों पक्षों के घायलों को सीएचसी थोई में इलाज के लिए भेजा गया। थाने में पूछताछ के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। दोनों का दावा था कि विवादित जमीन उनकी है। पुलिस के समझाने का दोनों पक्षों पर कोई असर नहीं हुआ। जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच इस जमीन को लेकर फौजदारी और दीवानी मामले चल रहे हैं। दोनों पक्ष एक-दूसरे के विरुद्ध हिंसक रवैया अपनाते रहे हैं।
पुलिस ने एक पक्ष से राकेश गुर्जर, अभिषेक, नरेंद्र कुमार, घनश्याम, सरदारमल, रामेश्वरलाल, मोहनलाल, कैलाशचंद, चौथमल, सुभाष कुमार, मंगलचंद और धर्मपाल को गिरफ्तार किया। दूसरे पक्ष से बाबूलाल, मनोज कुमार, महावीर, सुनील कुमार गुर्जर, हरदान, श्रीराम, मूलचंद और जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।