[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक रविंद्र भाटी और SHO में कहासुनी:धरने पर बैठे MLA बोले- ईमान-धर्म मर गया क्या; SHO ने कहा- मैं वर्दी उतार देता हूं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

विधायक रविंद्र भाटी और SHO में कहासुनी:धरने पर बैठे MLA बोले- ईमान-धर्म मर गया क्या; SHO ने कहा- मैं वर्दी उतार देता हूं

विधायक रविंद्र भाटी और SHO में कहासुनी:धरने पर बैठे MLA बोले- ईमान-धर्म मर गया क्या; SHO ने कहा- मैं वर्दी उतार देता हूं

बाड़मेर : बाड़मेर में बिजली कंपनी से मुआवजा मांग रहे लोगों को डिटेन करने पर थाने पहुंचे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पुलिस अफसरों को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा- आप लोगों में ईमान-धर्म नहीं है। सैलरी राज (सरकार) से लेते हो और नौकरी बिजली कंपनी की करते हो। छोड़ दो ये नौकरी और उतार दो वर्दी।

इस पर विधायक और शिव SHO शिव मनीष देव में कहासुनी हो गई। SHO ने विधायक से कहा कि आप 100 लोगों के सामने ऐसी बातें कर रहे हो। वर्दी पहले मैं ही उतार देता हूं। हमारा पक्ष सुने बिना आप कुछ भी कह सकते हैं। मामला बाड़मेर के शिव इलाके के मणिहारी गांव का दोपहर 3:30 बजे का है। विरोध में विधायक 5 बजे से अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे।

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी से पुलिस अधिकारी बात कर मामले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी से पुलिस अधिकारी बात कर मामले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

अब जानिए क्या है मामला

बाड़मेर जिले के शिव इलाके में कंपनी पावर ग्रिड की ओर से लाइन बिछाने और पोल खड़े किए जा रहे थे। इस दौरान मणिहारी गांव में लोग अपनी जमीन पर पोल लगाने और लाइन डालने का मुआवजा मांगने पहुंचे। मुआवजा नहीं देने के विरोध में ग्रामीण अड़ गए।

पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को डिटेन कर लिया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गई। पुलिस मुआवजा मांग रहे लोगों को घसीटकर ले जाने लगी। वीडियो की जानकारी मिलते ही शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ग्रामीणों के साथ शिव थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान रामसर डीएसपी मानाराम गर्ग और SHO मनीष देव भी वहीं मौजूद रहे।

विधायक बोले- दादागिरी समझ रखी है क्या?

धरने पर बैठे विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- पुलिस ने दादागिरी समझ रखी है। नाथी का बाड़ा है क्या? हम सब आए हैं गिरफ्तार होने के लिए, करो सबको गिरफ्तार। देखे तो सही इनमें जोर कितना है।

भाटी ने दो महीने के बच्चे को लेकर बैठी मां की तरफ इशारा करते हुए कहा- इसकी मां को डिटेन करके लेकर आ गए। कोई ईमान धर्म मर गया है क्या? हम गिरफ्तार होने आए गिरफ्तार करो, देखते हैं जेल कितनी बड़ी है। जनता के हिसाब से चलते हो या कंपनियों के इशारे पर चल रहे हो।

दो माह की बच्ची की मां को किया डिटेन तो परिजन बच्ची को लेकर धरने पर बैठे गए।
दो माह की बच्ची की मां को किया डिटेन तो परिजन बच्ची को लेकर धरने पर बैठे गए।

भाटी बोले- क्यों अशोक स्तंभ को लज्जा रहे हो?

भाटी ने कहा- सैलरी सरकार देती है या कंपनी देती है। कठपुतली बने हुए हो ईमान धर्म मर गया है। कोई गरीब आदमी है उस पर लठ मार रहे हो, अब मारो लठ… दो टके के.. दादागिरी है तो अब करो दादागिरी। अगर हिम्मत है तो एक आदमी के हाथ लगाओ। कंपनी के पिट्ठू बने हुए हो।

भाटी यही नहीं रुके उन्होंने कहा- छोड़ दो यह नौकरी और उतार दो वर्दी। क्यों अशोक स्तंभ को लज्जा रहे हो। एक महिला को उठा कर लेकर आए, उन पर लाठीचार्ज किया। 2 माह का उसका बच्चा था। यहां धरने पर बैठे सभी को गिरफ्तार करो। कहां है आपका एसडीएम, लेकर आओ।

तस्वीर, उस वक्त की है जब पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था। नजर आ रहा है कि पुलिस महिला को पकड़ रही है।
तस्वीर, उस वक्त की है जब पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था। नजर आ रहा है कि पुलिस महिला को पकड़ रही है।

भाटी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के बारे में पूछा। इसके बाद शिव थाने के SHO मनीष देव ने कहा- मैं था वहां

विधायक- एसएचओ से आपने यह हरकत की है।

थानाधिकारी- मैंने क्या किया और क्या नहीं किया, वह सारा ऑन रिकॉर्ड है। 100 लोगों के सामने आप जो कह रहे वो सब सही है। वर्दी सबसे पहले मैं उतार देता हूं।

विधायक- उतार दीजिए।

थानाधिकारी- यह क्या बात हुई, आपने हमारा पक्ष सुना क्या। एक तरफा बात आप कुछ भी कर सकते हो।

विधायक- आप लोगों ने कंपनियों की दलाली शुरू कर दी है।

थानाधिकारी- आप जनता के सामने कुछ भी आरोप लगा सकते हो।

विधायक- यह आरोप मैं नहीं लगा रहा हूं, जनता लगा रही है।

थानाधिकारी- आपने हमारी बात सुनें बिना निर्णय कर लिया तो आपकी इच्छा है।

विधायक- मैंने सब ऑनलाइन देख लिया।

DSP बोले- विधायक से बातचीत जारी है मामले को लेकर रामसर डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया- ब्यावर तक बिजली लाइन बिछाने और पोल लगने का काम चल रहा था। मणिहारी गांव में ग्रामीणों ने काम का विरोध किया तो एक महिला सहित चार जनों को डिटेन किया। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी थाने के आगे धरने पर बैठे हैं। उनसे बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles