मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह : नगर भ्रमण, शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह : नगर भ्रमण, शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशिप के जगदंबा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के चौथे दिन शनिवार को देवी-देवताओं को नगर भ्रमण करवाया साथ ही शोभा यात्रा निकाली गई। रविवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। मूर्ति नगर भ्रमण से पूर्व पंडितों ने पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया। मंदिर से प्रारंभ हुई मूर्ति नगर भ्रमण एवं शोभा यात्रा सैंट्रल मार्केट, एसबीआई बैंक, न्यू मार्केट, सुभाष मार्केट, हाट बाजार, थर्ड सेक्टर, गुलाब बाड़ी, आनंद पुरी मौहल्ला, मिस्ती मार्केट, गोठड़ा बस स्टैंड, आजाद मार्केट, बैंक कॉलोनी होते हुए मंदिर में जाकर संपन्न हुई। समिति पदाधिकारी सुभाष शर्मा एवं महेश सिंघानिया ने बताया कि रविवार सुबह सवा सात बजे पूजा अर्चना कर राम दरबार, श्याम बाबा, दुर्गा मां, गणेश भगवान, मां सरस्वती, मां गायत्री, पंच मुखी हनुमान, शिव परिवार सहित की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। साथ ही भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर महेश अग्रवाल, हरिशंकर बंसल, मुकेश भारद्वाज, कृष्ण कुमार भाटी, रघुवीर प्रसाद शर्मा, पंकज अग्रवाल, घीसाराम अग्रवाल, गुलाबचंद यादव, सीताराम टेलर, चौधरी बलजीत सिंह, दिनेश गोयल आदि मौजूद थे।