[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी वन विभाग की टीम ने पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक लकड़ी की पिकअप पकड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी वन विभाग की टीम ने पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक लकड़ी की पिकअप पकड़ी

खेतड़ी वन विभाग की टीम ने पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक लकड़ी की पिकअप पकड़ी

खेतड़ीनगर : खेतड़ी वन विभाग की टीम द्वारा शनिवार सुबह की गई कार्रवाई में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों की व एक हरी खेजड़ी से भरी पिकअप को पकड़ा गया है। जो तातीजा, माकडो की पहाड़ियों से अवैध रूप से खनन करके लाई जा रही थी। वनपाल विजेंद्र सिंह ने बताया वन संरक्षक उदाराम सियोल के निर्देशन में वन विभाग की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए गस्त कर रही थी। उसी दौरान माकड़ो, तातीजा की तरफ से पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली दिखाई दी। उसका पीछा कर पकड़ा गया तथा दूसरी खेजड़ी से भरी पिकअप जो कच्चे रास्ते से होकर ले जाई जा रही थी। उसको नाकाबंदी की गई तथा पकड़कर सिंघाना वन चौकी में जप्त की गई। जहां वन अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने वाली टीम में वनपाल विजेंद्र सिंह, वनरक्षक ओमप्रकाश गुर्जर, साधुराम, जितेंद्र, महेंद्र सिंह, अजय सिंह, ईश्वर सिंह, वाहन चालक महिपाल सिंह मौजूद रहे।

Related Articles