ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में उमड़े छात्र छात्राएं, ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर प्रारंभ
ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में उमड़े छात्र छात्राएं, ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर प्रारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं श्री जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाववधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ शनिवार को हुआ ।सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में अब तक 160 से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन हो चुका है एवं प्रवेश प्रक्रिया निरंतर जारी है।
ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग करने हेतु शिविर में वाद्य यंत्र, गीत संगीत, स्पोकन इंग्लिश, मैथमेटिक्स, स्केटिंग, बैडमिंटन, सिलाई, मेहंदी, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर सहित विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
श्री जी .बी. मोदी स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना मित्तल द्वारा इस शिविर की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है, तथा सी. ओ.स्काउट महेश कालावत एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न कौशल विकसित करने हेतु नए नवाचार किए जा रहे हैं। शिविर में पिंकी धायल, गीता सैनी, वंदना, सुनीता बेनीवाल, समुद्र लाल सैनी, विजयेता कुमारी, जसवंत सिंह मीणा, दिनेश कुमार सहित श्री जी. बी. मोदी पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं सहयोग कर रहे हैं।