[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

3 महीने से पानी की सप्लाई नहीं:2 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़े रहे लोग,शाम तक सप्लाई चालू होने का आश्वासन मिलने के बाद उतरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

3 महीने से पानी की सप्लाई नहीं:2 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़े रहे लोग,शाम तक सप्लाई चालू होने का आश्वासन मिलने के बाद उतरे

3 महीने से पानी की सप्लाई नहीं:2 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़े रहे लोग,शाम तक सप्लाई चालू होने का आश्वासन मिलने के बाद उतरे

सीकर : सीकर के धोद कस्बे में दीपनगर और लुहारों के मोहल्ले में पिछले करीब 3 महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही। इसके विरोध में आज स्थानीय निवासी कस्बे की पानी की टंकी पर चढ़ गए। जलदाय विभाग द्वारा आज शाम तक पानी सप्लाई शुरू करने का आश्वासन मिलने के बाद करीब डेढ़ से दो घंटे बाद वह लोग नीचे उतरे।

टंकी पर चढ़ने वाले लोगों में जितेंद्र पुजारी सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग थे। जिन्होंने बताया कि पिछले करीब 3 साल से इलाकों में पानी की सप्लाई की समस्या है। पिछले 3 महीने से तो लोग काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं। पहले भी इस बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने हर बार आश्वासन दिया। ऐसे में आज पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताया गया है। अब जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शाम तक सप्लाई शुरू कर देंगे। यदि सप्लाई शुरू नहीं होती तो अन्य कोई व्यवस्था करके घरों में पानी की सप्लाई दी जाएगी।

वही मामले में जलदाय विभाग के एईएन प्रवीण मातवा ने बताया कि जल जीवन मिशन के कुछ कनेक्शन बाकी थे। जिनका काम चार-पांच दिन पहले शुरू करवा दिया गया है। साथ ही लाइनों में जो लीकेज थे उन्हें भी दुरुस्त किया जा रहा है। शाम तक सप्लाई देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया है।

Related Articles