सीकर महिला अनाथ आश्रम का शुभारंभ
विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज पूर्व सांसद को सुमेधानंद सरस्वती ने किया शभारंभ

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के नजदीक ग्राम पंचायत पिपराली में नीडीब्रिज फाउंडेशन द्वारा संचालित निराश्रित बेसहारा अनाथ महिलाओं के लिए महिला अनाथ आश्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज विधायक हवामहल जयपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भले ही इस सेवा कार्य की शुरुआत छोटी हुई किन्तु आप सबको मिलकर इस सेवा प्रकल्प को आगे बढ़कर ऊंचाइयां देनी है, सेवा प्रकल्पों की शुरुआत विश्व में सबसे पहले भारत में हुई इसकी शुरुआत में गुरुकुल की शिक्षा महत्वपूर्ण थी गुरुकुल में विद्यार्थियों को वेद,शास्त्र,अस्त्र-शस्त्र व अन्य शिक्षाओं के साथ देश व समाज के सेवा प्रकल्पों की भी शिक्षा दी जाती थी और वह देश व समाज की सेवा करते थे ऐसे अनेक उदाहरण भारतीय संस्कृति में है कुआ बावड़ी धर्मशाला चिकित्सालय आदि का निर्माण करवा कर उसमें सेवा कार्य करते थे यह भारत की पुरानी परंपरा है और इसी कारण भारत विश्व गुरु कहलाता है यहां की संस्कृति परंपराओं यहां के त्यौहारो उत्सवो व भारत की तरक्की एवं विकास इन सभी में सेवा प्रकल्प जुड़े हुए हैं यहां नर को नारायण मानकर सेवा की जाती है पशु केवल अपने लिए जीता है पर मनुष्य औरों के लिए जीता है यही फर्क पशु और मनुष्य में होता है मनुष्य के स्वभाव और भारत की संस्कृति में ही मानव मात्र की सेवा करना है।
सांसद सूबेधानन्द सरस्वती ने कहा की इस आश्रम का उद्देश्य बहुत ही अच्छा है इसमें बेसहारा मंदबुद्धि व अनाथ महिलाओं को आश्रय के साथ चिकित्सा सुविधा भी निस्वार्थ भाव से मिलेंगी। साथ ही हमें समाज में ऐसी जागरूकता भी लानी होगी कि ऐसे आश्रय स्थलों की जरूरत कम से कम पड़े हमें अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ना होगा साथ ही उन्होंने आश्रम के लिए अन्नपूर्णा रसोई में जो भी खाद्य वस्तु लगेगी उसकी अपने आश्रम से देने की घोषणा की।
मंचस्थ सभी वक्ताओं ने कहा की ऐसे सेवा प्रकल्पों से समाज को एक नई दिशा ओर शिक्षा मिलती है ऐसे कार्य में सभी को निस्वार्थ भाव से आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए और साथ में अपने बच्चों को भी ऐसे सेवा प्रकल्पो से जोड़ना चाहिए जिससे उनको भी आगे चलकर ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिले। कार्यक्रम में आमंत्रित संस्थान से जुड़े कलाकारों ने भी अपने हास्य व गायन से समाज को मैसेज दिया जिसमें रोमी रमन भारत प्रसिद्ध गायिका, राव पम्मी मोटन बॉलीवुड अभिनेत्री, लाडली किरण गायिका, ख्याली सहारण प्रसिद्ध कॉमेडियन, राजवीर बंजारा हास्य कलाकारो ने कहा कि हम इस संस्थान से जुड़े हुए हैं और आप सभी को भी ऐसी संस्थाओं से जुड़कर सेवा कार्य करने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए सभी ने अपने अंदाज में सेवा प्रकल्पों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का सदेश दिया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व दीपक प्रज्वलन से हुई संस्था निदेशक सुमन मैडल नेहरा ने स्वागत भाषण के साथ संस्थान के उद्देश्य बताएं और मानव मात्र कल्याण के लिए अपने संकल्प को दोहराया व पिपराली सरपंच संतोस मुंड से सभी पधारे अथितियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रतनलाल जलधारी पूर्व विधायक, महेश जोशी भाजपा नेता, विजयपाल खीचड़ प्रधान, डॉक्टर वीणा अरोड़ा ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, श्रीराम जोशी, सन्तोष मुंड, दयालसिंह शेखावत, मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान आगन्तुक अतिथियों का स्वागत निदेशक सुमन मेडल नेहरा संतोष मुंड, प्रदीप तंवर ,सुभाष मैडल भावनी शंकर शर्मा, गौरव शर्मा आदि ने किया कार्यक्रम का संचालन पंडित भवानी शंकर पारीक ने किया कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में , ग्रामीण मौजूद रहे