खेतड़ी में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ हल्ला बोल: राजेश शांखला बैठे आमरण अनशन पर
खेतड़ी में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ हल्ला बोल: राजेश शांखला बैठे आमरण अनशन पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी से बिलवा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अन्याय भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल संघर्ष समिति के राजेश शांखला ने चांदबारी रोड वार्ड नंबर 3 में आमरण अनशन शुरू किया। राजेश शांखला ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण में पक्षपात और भेदभाव किया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई जगह-जगह अलग-अलग है, कहीं 15 फुट तो कहीं 12 फुट। शांखला ने बताया कि विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क बनाई जा रही है। सांखला ने बताया कि बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के अतिक्रमण हटाकर सड़क को बनाया जाए। उन्होंने मांग की कि सड़क निर्माण कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाए। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी से वार्ता के बाद सात दिवस में अतिक्रमण हटाने के आश्वासन पर राजेश शांखला ने आमरण अनशन तोड़ दिया। पीडब्ल्यूडी एईएन ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। शांखला ने बताया कि प्रशासन की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन समाप्त करने का फैसला किया है।