खेतड़ी के कोलिहान नगर में एचसीएल क्वार्टर पर हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों की गैंग ने किया हमला एवं फायरिग
खेतड़ी के कोलिहान नगर में एचसीएल क्वार्टर पर हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों की गैंग ने किया हमला एवं फायरिग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी के कोलिहान नगर में स्थित एचसीएल क्वार्टर पर एक हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की गैंग ने गुरुवार रात्रि को हमला कर दिया। इस हमले में फायरिंग की गई और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की कोशिश की गई।इस मामले को लेकर रामनिवास पुत्र प्रकाश गुर्जर लगरीया वाली तन चिरानी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 15 मई को उनकी तबीयत खराब थी और वे अजित अस्पताल खेतड़ी में ग्लूकोज लगवाकर रात 11:25 बजे अपने क्वार्टर में गए थे। जैसे ही वे क्वार्टर के अंदर घुसे, पीछे से चार गाड़ियां आईं और 15-20 लड़के हथियार, लाठी-डंडे और पत्थर लेकर आए।
आरोपियों ने क्वार्टर के सीसीटीवी कैमरों, मोटरसाइकिल और फोरच्यूनर गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। क्वार्टर की खिड़कियों को भी तोड़ दिया गया, जिससे कांच टूटकर बच्चों को लगे। रामनिवास ने बताया कि आरोपियों में से कुछ को उन्होंने पहचान लिया, जिनमें संजय उर्फ बच्चियां, कुलदीप उर्फ कैडी, प्रदीप, भीमसिंह और प्रताप बीलवा शामिल हैं।रिपोर्ट में रामनिवास ने बताया कि अनिल उर्फ सुनील, संजय सरपंच पपुरना, संजय महला मुरादपुर, विवेक कुमावत राजोता और रविंद्र उर्फ लादेन उनके साथ रंजिश रखते हैं और उन्हें लगता है कि ये लोग भी इस हमले में शामिल हो सकते हैं। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।