जिले को बड़ी सौगात : 10 हजार 92 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत
उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ को मिलेगा कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का पानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गत 20 और 21 अप्रैल के दौरे के बाद बड़ी सौगात मिली है। जिले के उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्य अभियंता, जाईका फंडेड प्रोजेक्ट, पीएचईडी ने लासन एवं टुर्बो (एलएंडटी) कंपनी को जल जीवन मिशन के तहत उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ के 285 गांवों और 2 कस्बों को पेयजल सप्लाई का स्वीकृति पत्र जारी किया है। इसके तहत कुल 10 हजार 92 करोड़ 22 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है, जिसमें से 10 हजार 23 करोड़ 72 लाख रुपए परियोजना निर्माण की लागत एवं 68 करोड़ रुपए संचालन की लागत है। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ दशक से यह मांग लंबित थी, जो आज पूरी हुई है। विभाग ने इस संबंध में एलएंडटी को 2 वर्ष में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं आगामी 2 दिन में अनुबंध करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना के पूर्ण होने पर दोनों ही क्षेत्रों में घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जा सकेगा।
जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने भी स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों ही विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है। 10.92 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति से कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का पानी क्षेत्र को मिलेगा, 285 से अधिक गांव-ढाणियां व 2 बड़े कस्बे इससे लाभान्वित होंगे।
वहीं पूर्व सांसद संतोष अहलावत व उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। गौरतलब है कि दोनों क्षेत्रों में पेयजल संकट को देखते हुए यह प्रोजेक्ट बड़ी राहत का काम करेगा।
“माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जलदाय विभाग के मंत्री के.एल चौधरी का इस स्वीकृति के लिए हार्दिक आभार। 10.92 हजार करोड़ रुपए की इस स्वीकृति से उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 285 से अधिक गांव-ढाणियां और 2 बड़े कस्बों को पेयजल मिलेगा। यह राज्य सरकार का आमजन की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्धता का द्योतक है।” – अविनाश गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री