विश्व उच्च रक्तचाप दिवस शनिवार को, एक माह होंगी विभिन्न गतिविधियां
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस शनिवार को, एक माह होंगी विभिन्न गतिविधियां
चूरू : चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार, 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही एक माह तक जागरूकता कैम्पेन चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस सभी चिकित्सा संस्थानों पर मनाया जाएगा। वर्तमान में विश्व में असामयिक मृत्यु का एक कारण हृदय रोग व उच्च रक्तचाप भी है। स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से हृदय रोग, उच्च रक्तचाप से होने वाली मृत्यु को काफी कम किया जा सकता हैं। उच्च रक्तचाप के बारे में आमजन को जारूगरूक करने के लिए कार्डियोवास्कुलर हैल्थ फॉर एवरी वन थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण झूरिया ने बताया कि जिले में 17 मई से 16 जून तक माह तक हाइपरटेंशन दिवस से संबंधित जागरूकता कैम्पेन चलाया जाएगा। इसके तहत कैम्प का आयोजन कर स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैम्पेन के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों को केन्द्र सरकार तथा पांच जिलों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी के एनसीडी क्लिनिक पर एक माह तक विभिन्न गतिविधियां की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता स्क्रीनिंग शिविर, वैबिनार, ट्रेनिंग आदि का आयोजन किया जाएगा।