भामाशाहो का इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सम्मान किया गया
भामाशाहो का इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सम्मान किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाजसेवी महमूद अली राणा, अब्बास खान मोयल राणा प्रदेशाध्यक्ष मुस्लिम राजपूत महासभा राजस्थान, इंजीनियर फारूक चौहान,असलम खोखर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सोहेल खान डी के यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर एवं। मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में। हाजी युसूफ खान सचिव, पार्षद अजीज खान दिलावर खानी, समाजसेवी डॉ यूनुस खान, पार्षद तोफिक खान, संस्थान निदेशक अख्तर खान रूकनखानी, प्रधानाध्यापिका सबीना बानो, शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई आदि उपस्थित रहे। संस्था में दानदाताओं द्वारा वाटर कूलर, दस कुर्सी, कुलर, इलेक्ट्रॉनिक चुल्ला व स्टेशनरी आदि दी गई। संस्था के शिक्षक असलम खान मोयल ने कार्यक्रम का सफ़ल संचालन किया और सभी का आभार व्यक्त किया।