[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राणासर में जलभराव से परेशान ग्रामीण:बस स्टैंड के पास जमा गंदा पानी बना समस्या, कलेक्टर से की समाधान की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राणासर में जलभराव से परेशान ग्रामीण:बस स्टैंड के पास जमा गंदा पानी बना समस्या, कलेक्टर से की समाधान की मांग

राणासर में जलभराव से परेशान ग्रामीण:बस स्टैंड के पास जमा गंदा पानी बना समस्या, कलेक्टर से की समाधान की मांग

चूरू : चूरू के राणासर में बस स्टैंड के पास स्थित बाड़ी में गंदे पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बाड़ी में कई महीनों से जमा गंदा पानी मुख्य रास्ते पर फैल रहा है। यह रास्ता स्कूली बच्चों के लिए एकमात्र मार्ग है। बच्चे अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं। गंदे पानी से क्षेत्र में बदबू फैल रही है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क पर जमा पानी से आवागमन प्रभावित होता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। प्रदर्शन में रामनिवास मीणा, कैलाश कुमार, सुभाष, श्यामलाल, मनीराम, महावीर प्रसाद, मुकेश मीणा, महेंद्र कुमार, दारा सिंह, मांगीलाल शर्मा, संजीव कुमार, बालचंद, बाबूलाल, विद्याधर शर्मा, ताराचंद, प्रमोद, सुरजाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles