डिग्गी में डूबने से बच्चे और युवक की मौत:पाइप जोड़कर नहाने के लिए उतर रहे थे, पैर फिसलने से हादसा
डिग्गी में डूबने से बच्चे और युवक की मौत:पाइप जोड़कर नहाने के लिए उतर रहे थे, पैर फिसलने से हादसा

सरदारशहर : सरदारशहर के दूलरासर की रोही में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से युवक और बच्चे की मौत हो गई। दोनों पानी की डिग्गी पर पाइप जोड़ रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गए। परिजनों ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई।
एएसआई गौरूराम ने बताया- राणासर बीकान निवासी दिलीप सिंह पुत्र गोपाल सिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भतीजा गोपाल सिंह पुत्र कालू सिंह (12) गांव के ही रामनिवास के खेत पर गया था। रामनिवास ने 3 किलोमीटर दूर स्थित दूसरे दुलरासर गांव में मुरलीधर पुत्र हेतराम का खेत खेती पर ले रखा है।

पाइप जोड़कर नहाने के लिए उतरने लगे डिग्गी में
भतीजा गोपाल सिंह और रामनिवास का बेटा चुन्नीलाल (20) खेत की पानी की डिग्गी से पाइप जोड़कर दोनों नहाने के लिए डिग्गी में उतरने लगे। इस दौरान गोपाल का पैर फिसल गया और वो पानी में चला गया। इधर, गोपाल को बचाने के दौरान चुन्नीलाल भी पानी में डूब गया।
थोड़ी देर बाद रामनिवास डिग्गी के पास पहुंचा तो दोनों उसमें गिरे दिखे। उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और दोनों को बाहर निकाला। दोनों को सरदारशहर के राजकीय उप जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।