राजगढ़ में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:लाइसेंसी रिवॉल्वर और नकदी चोरी की थी, जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा
राजगढ़ में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:लाइसेंसी रिवॉल्वर और नकदी चोरी की थी, जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा

सादुलपुर : राजगढ़ पुलिस ने सितंबर 2024 में नसीब कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करण उर्फ करणी उर्फ लोडिया (23) के रूप में हुई है। वह राजगढ़ के वार्ड नंबर 10, बागवास मोहल्ले का रहने वाला है। चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध हथियारों की धरपकड़ और क्षेत्र में अपराधियों की निगरानी अभियान के तहत की गई। बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक के निर्देश पर 15 मई 2025 को राजगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल और सहायक पुलिस अधीक्षक निश्चय प्रसाद के पर्यवेक्षण में यह गिरफ्तारी की गई।
थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र सिंह पूनियां ने आरोपी को उप कारागृह राजगढ़ से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की। मामला नंबर 418/24 धारा 305(A) के तहत दर्ज है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सितंबर 2024 में नसीब कॉलोनी के एक सूने मकान से लाइसेंसी रिवॉल्वर और नकदी चोरी करना स्वीकार किया है।