20 दिन से टूटा पड़ा रेलवे अंडरपास का बैरियर:शिकायत के बाद भी विभाग नहीं कर रहा मरम्मत, ग्रामीण ने कहा- ओवरलोड वाहनों के कारण टूटा
20 दिन से टूटा पड़ा रेलवे अंडरपास का बैरियर:शिकायत के बाद भी विभाग नहीं कर रहा मरम्मत, ग्रामीण ने कहा- ओवरलोड वाहनों के कारण टूटा

पाटन : पाटन के डाबला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास का हाइट बैरियर पिछले 20 दिनों से टूटकर लटका हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मार्ग से पत्थर और रोड़ी डस्ट से भरे ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। इन्हीं में से किसी वाहन की टक्कर से बैरियर एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ महीने पहले भी इसी अंडरपास के दूसरी ओर का हाइट बैरियर टूटा था। उस समय रेलवे कर्मचारियों को सूचना देने के बाद मरम्मत की गई थी। आठ दिन पहले ग्रामीणों ने डीएफसी के कर्मचारियों को इसकी शिकायत की। कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया और बताया कि अंडरपास का एक हिस्सा डीएफसी का है और दूसरा हिस्सा इंडियन रेलवे का है। टूटा हुआ हाइट बैरियर इंडियन रेलवे का होने के कारण उन्होंने मरम्मत से इनकार कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि विभागों के बीच समन्वय की कमी से आम लोगों को परेशानी हो रही है। हाइट बैरियर पहले से ज्यादा झुक गया है। सैकड़ों किलो वजनी बैरियर किसी भी वाहन चालक पर गिर सकता है। स्टेशन मास्टर बलवंत बागोरिया ने बताया कि बड़े वाहनों के आवागमन के कारण यह हाइट बैरियर पहले भी दो बार टूट चुका है। उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूआई डिपार्टमेंट का काम है और वे इसे तुरंत दिखाकर मरम्मत करवाएंगे।