श्रीमाधोपुर में 3.20 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें:यूडीएच मंत्री खर्रा ने 4 सड़कों का किया शिलान्यास, कहा- 2026 तक लाएंगे यमुना का पानी
श्रीमाधोपुर में 3.20 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें:यूडीएच मंत्री खर्रा ने 4 सड़कों का किया शिलान्यास, कहा- 2026 तक लाएंगे यमुना का पानी

श्रीमाधोपुर : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने गुरुवार को श्रीमाधोपुर में चार सड़कों का शिलान्यास किया। जालपाली रोड पर शाम 7 बजे दो सड़कों का शिलान्यास हुआ। स्टेट हाइवे 113 से ढाणी बांकलीवाली तक 80 लाख रुपये की लागत से 0.50 किमी सड़क बनेगी। स्टेट हाइवे से ढाणी मिश्रावाली तक एक किमी लंबी सड़क 20 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी।
इससे पहले दोपहर में दो अन्य सड़कों का शिलान्यास किया गया। कंचनपुर से ढाणी कांकड़वाली तक 3 किमी लंबी सड़क 1.20 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। ठाकुरसिंह वाली से सारण की ढाणी तक 2.80 किमी सड़क भी 1.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगी।
मंत्री खर्रा ने कहा कि इन सड़कों से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा। उन्होंने पेयजल व्यवस्था पर बोलते हुए बताया कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के लिए हनुमानगढ़ में वाटर रिजर्वायर बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बजट स्वीकृति जारी कर दी गई है। भूमिगत पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। 2026 तक यमुना और कुंभाराम योजनाओं से पानी मिलने की संभावना है।
कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन हरिनारायण महंत, भाजपा आईटी सेल की रेणु राठौड़, शहर मंडल अध्यक्ष नटवर पारीक, पूर्व पालिका अध्यक्ष तनसुख कुमावत, अजय सिंह खर्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।