एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फिता काटकर किया शुभारंभ दीपिका सोनी
एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फिता काटकर किया शुभारंभ दीपिका सोनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर ज्योतिनगर में कुदरतुल्लाह क्रिकेट क्लब की ओर से एपीएल किक्रेट प्रतियोगिता सीजन 2 का शुभारंभ दीपिका सोनी पूर्व पार्षद एवं, कांग्रेस शिक्षक जिलाध्यक्ष शमशेर भालू खां, महबूब खान नसवान व मंजूर अली धोबी ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर दीपिका सोनी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल में हारजीत का महत्व न समझकर खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देवें ताकि खिलाड़ी के खेल में निखार आ सके। शमशेर खान ने कहा की खेल खेल की भावना से खेलें और खेल शरीर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता सीजन-2 पांच दिन तक चलेगा। जिसमें सात टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक अरबाज खान ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।