दिव्यांगजन सेवा समिति की मासिक बैठक:स्कूटी-व्हीलचेयर के फॉर्म भरवाए, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
दिव्यांगजन सेवा समिति की मासिक बैठक:स्कूटी-व्हीलचेयर के फॉर्म भरवाए, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

चिड़ावा : चिड़ावा में शेखावाटी दिव्यांगजन सेवा समिति की मासिक बैठक गुरुवार को राजस्थान नर्सिंग कॉलेज वाली गली में आयोजित की गई। हरनारायण मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वप्रथम पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए फॉर्म भरवाए गए। इनमें तीन स्कूटी के ऑनलाइन फॉर्म, एक व्हीलचेयर, एक ट्राई साइकिल और एक सिलाई मशीन के फॉर्म शामिल हैं।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष जोगेंद्र शर्मा, सचिव किशोर सिंह और कोषाध्यक्ष गंगाधर वर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा चिड़ावा अध्यक्ष गुलनाज जांगिड़, संदीप शर्मा, जगदीश प्रसाद, मंजू कंवर, सुरजीत, कमलेश देवी, मनोज, सुरेंद्र, सुमन देवी, निर्मला देवी और दिलीप कुमार सहित कई दिव्यांग भाई-बहनों ने बैठक में हिस्सा लिया।