प्रो.अखिल रंजन गर्ग बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु नियुक्त
तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों को कौशल विकास से जोड़ना आवश्यक : प्रो. अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु

बीकानेर : राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के अधिष्ठाता प्रो.अखिल रंजन गर्ग को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलगुरु नियुक्त किया है। राज्यपाल बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि राज्यपाल प्रो. गर्ग एमबीएम जोधपुर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग व नई कॉमन फैकल्टी के प्रथम अधिष्ठाता रहे हैं। वे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष भी रहे हैं। प्रो.गर्ग ने आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। आईआईटी जोधपुर की स्थापना के बाद से कई सालों तक विजिटिंग प्रोफेसर के रुप में शिक्षण करवाया है। वर्तमान में केंद्र सरकार की ओर से आईआईटी जोधपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य हैं। प्रो. गर्ग को जर्मनी की प्रतिष्ठित डाड फैलोशिप मिल चुकी है।
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के पूर्व चैयरमेन और मानद सचिव भी रह चुके हैं। प्रो. गर्ग को 33 सालों से अधिक का शिक्षण अनुभव रहा है। एआईसीटीई के बोर्ड ऑफ अंडर ग्रेजुएट स्टडीज इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सदस्य भी रह चुके हैं। वर्तमान में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के अकादमिक परिषद सदस्य, जेएनवीयू के सीनेट सदस्य, राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के बॉम के सदस्य भी हैं। प्रो. गर्ग ने प्रदेश मे शिक्षा क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है और एमबीएम विश्वविद्यालय में अपनी सेवाओं के दौरान शोध, शिक्षण और प्रशासनिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में कई अकादमिक सुधार और तकनीकी नवाचारों की भी शुरुआत हुई हैं। तकनीकी शिक्षा के हितधारको और विश्वविद्यालय समुदाय ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।
इस अवसर पर नवनियुक्त कुलगुरु प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में तकनीकी शिक्षा में बदलाव लाना आवश्यक है। ऐसे में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे।आने वाले समय में बीटीयू में रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। परीक्षाओं को समय पर आयोजित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। विद्यार्थियों को जॉब सिकर की बजाय जॉब गिवर बनाने पर उनका रहेगा फोकस रहेगा।