चिड़ावा में किसान सभा का धरना:किठाना में जमावड़ा का फैसला स्थगित, क्रमिक अनशन पर बैठे
चिड़ावा में किसान सभा का धरना:किठाना में जमावड़ा का फैसला स्थगित, क्रमिक अनशन पर बैठे

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर के लालचौक बस स्टैंड पर नहर की मांग को लेकर किसान सभा का धरना 499वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल की अध्यक्षता में आयोजित धरने में यात्रा संयोजक रणधीर ओला क्रमिक अनशन पर बैठे।
किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर ने बताया-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तक शेखावाटी नहर की मांग पहुंचाने के लिए 16 मई को उनके गांव किठाना में जमावड़े का आयोजन किया जाना था। मगर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
चाहर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रशासन और सुरक्षा बलों का ध्यान बंटाना उचित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि किसानों के बेटे भी सेना में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे में किसान प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बढ़ाना चाहते।
लालचौक पर चल रहा धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्वक जारी रहेगा। धरने में नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, तहसील सचिव ताराचंद तानाण, चंद्रभान जाखड़, हरपाल सिंह चाहर, दलीप महरिया सहित कई किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।