[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में शिक्षकों का अभियान:गांव-गांव जाकर कर रहे नामांकन के लिए प्रेरित, स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में शिक्षकों का अभियान:गांव-गांव जाकर कर रहे नामांकन के लिए प्रेरित, स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी दी

सरदारशहर में शिक्षकों का अभियान:गांव-गांव जाकर कर रहे नामांकन के लिए प्रेरित, स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी दी

सरदारशहर : सरदारशहर के भादासर में शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने का अभियान शुरू हुआ है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से संवाद कर रहे हैं। प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए जुटे हैं।

शिक्षक रविन्द्र पूनिया, राजेश कुमार, गिरधारीलाल सारण, दलीप जाखड़ और दिनकर जांगिड़ ने भादासर, उतारदा और चारणवासी गांवों का दौरा किया। उन्होंने अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इनमें मिड डे मील, नि:शुल्क किताबें और यूनिफॉर्म शामिल हैं। साथ ही छात्रवृत्ति योजनाओं और स्मार्ट क्लास की सुविधाओं के बारे में भी बताया।

शिक्षकों के इस प्रयास को गांव वालों का समर्थन मिल रहा है। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में करवाने का आश्वासन दिया है। इस पहल से क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। बच्चों और ग्रामीणों में शिक्षा को लेकर नया उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles