चूरू के डीबी अस्पताल की लैब में शराब पार्टी:टेक्नीशियन और सहायक पकड़े गए, जांच कमेटी गठित
चूरू के डीबी अस्पताल की लैब में शराब पार्टी:टेक्नीशियन और सहायक पकड़े गए, जांच कमेटी गठित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरु : चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल की लैब में शराब पार्टी का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रशासन को बार-बार शिकायतें मिल रही थीं। औचक निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन राजेश गोदारा और लैब सहायक मुकेश को शराब पीते हुए पकड़ा गया। कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. इदरीश खान ने बताया कि इस तरह की शिकायतें पहले भी मिल चुकी थीं। एक कर्मचारी ने भी इसकी शिकायत की थी। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। लैब प्रभारी डॉ. नदीम के अनुसार निरीक्षण के दौरान शराब पार्टी की सामग्री जब्त की गई है। मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। चिकित्सा विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।