सीकर में सूने मकान से चोरी:ताले तोड़कर घुसे चोर, 3 लाख रुपए की नगदी और जेवरात लेकर फरार
सीकर में सूने मकान से चोरी:ताले तोड़कर घुसे चोर, 3 लाख रुपए की नगदी और जेवरात लेकर फरार

दांतारामगढ़ : दांतारामगढ़ (सीकर) में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया। चोर मकान से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और घरेलू सामान चुराकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में मदनलाल (41) ने बताया कि वह सीकर में खेती करता है और बाज्यावास गांव में उसका पुश्तैनी मकान है। लगभग 15 दिन पहले वह मकान में ताला लगाकर सीकर चला गया था। देर शाम को पड़ोसियों ने सूचित किया कि उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर मकान मालिक ने पाया कि चोरों ने मकान के अंदर-बाहर के ताले तोड़कर करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, 8 हजार रुपए नकद और घरेलू सामान चोरी कर लिया है। मकान के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था।