कांग्रेस की मंडल स्तरीय कार्यशालाएं
कांग्रेस की मंडल स्तरीय कार्यशालाएं
खेतड़ी : प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में मंगलवार को जसरापुर, बबाई दलेलपुरा व सेफरागुवार में कांग्रेस की मंडल स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के तहसील पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार जाखड़ मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कांग्रेस की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी पार्टी में कार्यकर्ता उसकी रीढ खभ होते हैं। बिना कार्यकर्ता के पार्टी में कोई कार्य संभव नहीं है। कार्यकर्ताओं को संगठित होने का आह्वान किया। बबाई में आयोजित कार्यशाला में बाबूलाल सैनी, हवलदार पाबू दान सैनी, पंचायत समिति सदस्य श्रवण दत्त नारनौलिया, कैप्टन रतिराम सैनी, अकरम कुरैशी, राजपाल ग्रेट, अशोक सिराधना, प्रधान मनीषा गुर्जर व प्रवीण कुमार जाखड़ ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत पर अंत में पहलगाम आतंकी में हमले में जान गंवाने वाले 26 पर्यटकों को तथा ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस मौके पर बनवारी लाल चंदेला, जीवण राम खटाना, रामजीलाल सैनी, रोहिताश तिवाड़ी, पवन ताखर, महावीर प्रसाद सैनी, जगदीश सैनी, जगदीश प्रसाद तिवाड़ी ,कैप्टन बलबीर सिंह ताखर, रामावतार सैनी, मालाराम ,पवन खटाना, किरोड़ी लाल मित्तल, रघुवीर सिंह सांभरिया, मोनू पवार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।