[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गणेश्वर जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प:जेसीबी से दुकानें तोड़ी, पुलिसकर्मी का हाथ तोड़ा, पुलिस ने घरों में दी दबिश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

गणेश्वर जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प:जेसीबी से दुकानें तोड़ी, पुलिसकर्मी का हाथ तोड़ा, पुलिस ने घरों में दी दबिश

गणेश्वर जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प:जेसीबी से दुकानें तोड़ी, पुलिसकर्मी का हाथ तोड़ा, पुलिस ने घरों में दी दबिश

नीमकाथाना : नीमकाथाना में गणेश्वर क्षेत्र के डेहरा रोड पर मंगलवार सुबह शिव मंदिर के पास धर्मपाल यादव द्वारा बनाई गई पक्की दुकानों पर करीब 50-60 लोगों के गुट ने दो जेसीबी मशीनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया।

पीड़ित धर्मपाल यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों ने धक्का-मुक्की करते हुए एक पुलिसकर्मी का फोन छीन लिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस जाब्ता बुलाया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मूलचंद व हरिसिंह के मकानों पर दबिश दी, जहां से दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर, दर्जनभर से अधिक बाइकों और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया। साथ ही घरों से लाठियां भी बरामद की गईं।

पुलिस ने मौके से लाठियां और बाइक जब्त की है।
पुलिस ने मौके से लाठियां और बाइक जब्त की है।

हेड कॉन्स्टेबल पर लाठी से हमला, हाथ फ्रैक्चर

घटना में पुलिस टीम के हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा पर लाठी से हमला हुआ, जिसमें उनका हाथ टूट गया। हमलावरों ने उनके सिर पर वार करने की भी कोशिश की, लेकिन हाथ ऊपर करने से वह बच गए। मीणा का हाथ फ्रैक्चर हुआ है।

पुराना विवाद बना झगड़े की वजह

ग्रामीणों के अनुसार धर्मपाल यादव और हरिसिंह के बीच जमीनी विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा था। धर्मपाल पर आरोप है कि उन्होंने हरिसिंह की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें बनाई थीं। 10 दिन पहले पटवारी और गिरदावर ने भूमि की नाप-जोख भी की थी। 6 दिन पहले भी इसी जगह दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें हरिसिंह के सिर में गंभीर चोट आई थी और उनका इलाज चौमूं अस्पताल में चल रहा है।

मौके पर पहुंचते ही हमलावर भाग निकले। पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर कई आरोपियों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। – सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी

Related Articles