विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्वर्गीय भोजराज सैनी एवं उनके पुत्र स्वर्गीय नवरंग लाल सैनी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर आज, 13 मई को नवलगढ़ के नवल होटल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाना और ज़रूरतमंद मरीजों को जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध कराना है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभाने की अपील की है।
कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों, युवाओं और नगर के गणमान्य नागरिकों की भागीदारी भी संभावित है। शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व जलपान की व्यवस्था भी की गई है। यह आयोजन स्वर्गीय आत्माओं की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।