[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी और चिड़ावा में संदिग्ध ड्रोन की सूचना पर ब्लैक आउट, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी और चिड़ावा में संदिग्ध ड्रोन की सूचना पर ब्लैक आउट, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील

पिलानी और चिड़ावा में संदिग्ध ड्रोन की सूचना पर ब्लैक आउट, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी और चिड़ावा कस्बों में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लगभग 9:20 बजे बिजली आपूर्ति अचानक बंद कर दी गई और इसके साथ ही वॉर सायरन भी बजने लगा। इस अप्रत्याशित घटना से इलाके के लोगों में भय और भ्रम का माहौल बन गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सायरन बजने से कुछ ही समय पहले आसमान में एक अज्ञात वस्तु को उड़ते हुए देखा गया था, जो ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही थी। इस दृश्य के बाद पूरे क्षेत्र में चिंता और असमंजस फैल गया।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम पिलानी पुलिस थाने पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर रामवतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि यह निर्णय केवल एहतियात के तौर पर लिया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिड़ावा और पिलानी क्षेत्र में संदिग्ध उड़न वस्तु देखे जाने की जानकारी के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र अस्थायी ब्लैक आउट लागू किया गया।

प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति के बारे में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें। प्रशासन ने यह भी आश्वस्त किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं।

सूरजगढ़ एसडीएम सुमन देवी, चिड़ावा एसडीएम नरेश सोनी, डीएसपी विकास धींधवाल, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, नायब तहसीलदार हरीश यादव, सीआई रणजीत सेवदा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रात करीब 11:15 बजे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई। घटना को लेकर किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसी किसी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है और सभी को शांतिपूर्वक प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

Related Articles