[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बस चालक की लापरवाही ने 4 वर्षीय हैप्पी की छीनी जिंदगी,4 घण्टे बाद जयपुर ले जाते वक़्त हुई दर्दनाक मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बस चालक की लापरवाही ने 4 वर्षीय हैप्पी की छीनी जिंदगी,4 घण्टे बाद जयपुर ले जाते वक़्त हुई दर्दनाक मौत

बस का पहिया 4 वर्षीय हैप्पी के ऊपर से निकला,बच्चे की मौसी भी हादसे में घायल

इस्लामपुर :  झुंझुनूं के गांव इस्लामपुर के स्वामियों की ढाणी के निवासी लालाराम स्वामी के 4 वर्षीय पुत्र हैप्पी की बस का पहिया ऊपर से गुजर जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बताया की बच्चा अपने ननिहाल बेरी नवलगढ़ से उक्त बस में आ रहा था बस से उतरकर रोड़ क्रॉस कर रहे 4 वर्षीय हैप्पी पर पीछे से आ रही उक्त बस का पहिया ऊपर से गुजर गया व उसी के साथ मौसी (माया) पैर के ऊपर से पहिया गुजर गया जिसके बाद ग्रामीणों ने बस को रुकवाया व बस चालक को वही रुकने को बोला परंतु बस चालक वहा से फरार हो गया जिसके बाद बगड़ थाना में परिजनों द्वारा सुचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया गया। बस को बगड़ थाना ले गई। जानकारी के अनुसार बच्चे को राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल लाया गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर हालत गभीर होते देख बच्चे को जयपुर रेफर कर दिया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। जिसके बाद बच्चे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंप दिया गया। 

ग्रामीणों व परिजनों ने बस चालक के खिलाफ बगड़ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया और जानकारी देते हुई बताया की झुंझुनूं – समसपुर मार्ग पर यह बस ऐसे ही आनन फानन में दौड़ती हैं। आज बस चालक की लापरवाही ने हमारे घर का चिराग बुझा दिया हैं। सूत्रों की माने तो ऐसे गाँवों के रुटो पर ऐसे ही बिना परमिट के ऐसे मौत के सौदागर घूम रहे हैं जो की आमजन के लिए खतरा हैं।

Related Articles