वार्षिक परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह आयोजित किया गया जामिया अरबिया इस्लामिया स्कूल में
वार्षिक परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह आयोजित किया गया जामिया अरबिया इस्लामिया स्कूल में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित जयपुर रोड़ मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव अब्दुल जब्बार ने की।कार्यक्रम में 18 विधार्थियों को परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर मोमेंटो, मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीएमएचओ डॉ एहसान गौरी ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान करती है, जिससे वह दुनिया को बेहतर ढंग से समझ सकता है। विशिष्ट अतिथि इंसानियत एकता सेवा समिति के संस्थापक करामत खान ने कहा कि शिक्षा से ही हम तरक्की कर कर सकते हैं। बिना शिक्षा के हम जीवन में न तरक्की कर सकते हैं और न ही कभी हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान डॉ अखतर खान, मुफ्ती शफीक कासमी, अल्ताफ खान, गफ्फार खान, आजम गौरी, हाफिज अब्दुल सत्तार, कारी शबीर, मौलवी शौकत, मौलवी मोहम्मद मूसा, मौलवी अब्दुल वाहिद, महबूब खान आदि मौजूद रहे। संचालन अध्यापक आवेश कुरैशी और मौलवी जुबेर ने संयुक्त रूप से किया। मुफ्ती इरशाद कासमी ने सभी का आभार जताया।