ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक एवं रजत पदक जीते
ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक एवं रजत पदक जीते

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सरदारशहर चूरू में किया गया । चूरू ताइक्वांडो टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम के वरुण जाखटिंया एवं गजेंद्र जाखटिंया ने क्रमशः स्वर्ण पदक एवं रजत पदक प्राप्त कर चुरु ताइक्वांडो टीम एवं चुरु का नाम उजागर किया। वरुण जाखटिंया एवं गजेंद्र जाखटिंया ने बताया कि गुरुजनों का आशीर्वाद एवं दादाजी की प्रेरणा से ताइक्वांडो में आगे बढ़ने का मौका मिला चुरु मार्शल आर्ट क्लब के कोच कविंद्र राठौर के प्रयासों से चुरु ताइक्वांडो टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर चूरू क्षेत्र का नाम ताइक्वांडो में उच्च स्थान के लिए जाना जाता है इनका प्रयास सफलता की ओर अग्रसर है। पूर्व मनोनीत पार्षद एवं जिला अध्यक्ष राजस्थान नायक समाज संयुक्त समिति चूरू ने टीम का अभिनंदन किया।