मदरसा में नामांकन बढाने पर जोर, बच्चों का नामांकन बढाने के लिए मदरसा मुफीदुल इस्लाम के शिक्षा अनुदेशक ने घर-घर जाकर किया हाऊस होल्ड सर्वे
मदरसा में नामांकन बढाने पर जोर, बच्चों का नामांकन बढाने के लिए मदरसा मुफीदुल इस्लाम के शिक्षा अनुदेशक ने घर-घर जाकर किया हाऊस होल्ड सर्वे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा पंजिकृत मदरसों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझडिय़ा के आदेशानुसार अनामांकित और ड्रॉप आउट बच्चों को बोर्ड द्वारा पंजिकृत मदरसों में नामांकन बढाने के लिए प्रवेशोत्सव का आगाज किया गया। सोमवार से मदरसा मुफीदुल इस्लाम के शिक्षा अनुदेशक मदरसा में डोर टू डोर सम्पर्क कर नामांकन बढाने का प्रयास कर रहे हैं। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 01 जुलाई से होगी। सत्र 2025-26 में प्रवेशोत्सव अभियान के अन्तर्गत हाउस होल्ड सर्वे कि रिपोर्ट गूगल शीट पर रिकॉर्ड अपडेशन किया जा रहा है। मदरसा में नामांकन बढाने को लेकर गली, मौहल्ले में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस मौके पर अब्दुल हमीद खान, फारुक सौलंकी, एम हारुन कुरैशी, वसीम कुरैशी, अकीला बानो, समीरा बानो व रुखसार बानो सहित मदरसा स्टाफ ने घर-घर जाकर बच्चों के अभिभावकों से मिलकर व बच्चों को मदरसे में आने के लिए प्रेरित किया।