पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव हेतु लोकसूचना प्रत्याहरित
पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव हेतु लोकसूचना प्रत्याहरित
चूरू : राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (कलक्टर) अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं में उपचुनाव हेतु दिनांक 09 मई, 2025 को जारी की गई अधिसूचना को प्रत्याहरित किया है।
जारी आदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर उपचुनाव कार्यक्रम को प्रत्याहरित किया गया है। गौरतलब है कि जिले में राजगढ़, चूरू व रतनगढ़ पंचायत समितियों की विभिन्न ग्राम पंचायतों के कुल 10 पंच पदों हेतु 26 मई, 2025 को उपचुनाव करवाए जाने हेतु अधिसूचना जारी की गई थी।