जाट छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन:स्व. तेजपाल जाखड़ की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन, 150 यूनिट से ज्यादा रक्त हुआ एकत्रित
जाट छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन:स्व. तेजपाल जाखड़ की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन, 150 यूनिट से ज्यादा रक्त हुआ एकत्रित

सुजानगढ़ : लालगढ़ निवासी स्व. तेजपाल जाखड़ (वरिष्ठ सहायक शिक्षा विभाग) की तीसरी पुण्यतिथि पर जाट छात्रावास में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन आज किया गया। शिविर का उद्घाटन रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने किया।
शिविर का नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी व राष्ट्रीय जाट महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र कीलक ने अवलोकन किया। इस दौरान कीलक ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करके सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाए। सभापति गौरी ने कहा कि रक्तदान जीवन दान है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाने में सहायक होता है। सुजानगढ़ लायंस चेरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ने रक्त संग्रहण किया।
शिविर संयोजक दानाराम बुगालिया ने बताया कि शिविर में 150 यूनिट से ज्यादा रक्तदान हुआ। व्यवस्थाएं टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार ने संभाली।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कालूराम जाखड़, दीपिका जाखड़, सरोजवीर पूनिया, आशाराम गुलेरिया, बनवारी कुल्हरि, पार्षद आसिफ खां, सद्दाम कादरी, दीपक भास्कर सहित कई लोग मौजूद रहे।